Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hardik Pandya द्वारा पिच को लेकर दिए बयान के बाद इकाना स्टेडियम का क्यूरेटर बर्खास्त

नई दिल्ली: लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ‘शॉकर ऑफ पिच’ तैयार करने के बाद बर्खास्त कर दिया गया। इस पिच पर भारतीय टीम के लिए 100 रन बनाना भी बहुत मुश्किल हो गया था। टीम इंडिया ने जैसे-तैसे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। मैच के बाद पिच को लेकर जमकर हंगामा हुआ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन (UPCA) के सूत्रों के मुताबिक पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी जगह अब संजीव कुमार अग्रवाल ने ले ली है जो एक बहुत ही अनुभवी क्यूरेटर हैं।

Exit mobile version