नई दिल्ली : इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने दिसंबर 2022 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मंगलवार को अपना पहला आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवार्ड हासिल किया, जिसने बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम को पाकिस्तान में 3-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की। ब्रुक को आईपीएल 2023 मिनी प्लेयर नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। ब्रुक पाकिस्तान में इंग्लैंड की विजयी टेस्ट वापसी के दौरान काफी हद तक अजेय थे, उन्होंने प्रत्येक मैच में शतक बनाया जिससे मेहमानों ने 3-0 से जीत दर्ज की।
23 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सम्मान के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान पहुंचने से पहले सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने के बावजूद, ब्रुक ने अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले और मारक क्षमता के साथ श्रृंखला में धमाल मचा दिया। ब्रूक ने कहा, ‘‘दिसंबर के लिए आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ का पुरस्कार जीतना एक सम्मान की बात है। पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि थी और इंग्लैंड के साथ मेरे पहले टेस्ट दौरे में बल्ले से योगदान करना एक सपने के सच होने जैसा था।’’
ब्रुक ने सम्मान प्राप्त करने पर कहा, ‘‘मुङो अपने टीम के साथियों का शुक्रिया अदा करना है कि उन्होंने मुङो अच्छे माहौल में ढलने में मदद की। यह खेलने के लिए एक बेहतरीन टीम है, जहां हम एक-दूसरे के साथ का आनंद लेते हैं और मजे करते हैं। उम्मीद है कि हमारा फॉर्म जारी रहेगा।’’ उन्होंने रावलपिंडी में जोरदार तरीके से श्रृंखला की शुरूआत की, पहली पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 153 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने दूसरी पारी में 87 रनों की तेज पारी से सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान पर एक शानदार विजय प्राप्त की जा सके। ब्रूक ने मुल्तान में 108 और कराची में 111 रन बनाये।