Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

T20 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन हराया, जानें कैसा रहा मुकाबला

बर्मिंघम: कप्तान जॉस बटलर (87) और विल जैक्स (37) की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्द ही गवां थे। मोहम्मद रिजवान (शून्य) और सईम अयूब (2) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे सकंट के समय कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने पारी को सं•ााला। बाबर आजम 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुये।

फखर जमान ने 21 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुये 45 रनों की पारी खेली। शादाब खान (3), आजम खान (11), इफ्तिखार अहमद (23) और इमाद वसीम (22) रन बनाकर आउट हुये। शाहीन शाह अफरीदी (9) रन और मोहम्मद आमिर पांच रन बनाकर आउट हुये। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 19.2 ओवर में 160 रन पर समेट कर मुकाबला 23 रन से जीत लिया। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ली को तीन विकेट मिले। मोईन अली और जोफ्रा आर्चर ने दो-दो विकेट लिये।

आदिल रशीद, लियम लिविंगस्टन और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 184 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (13) का विकेट गवां दिया। उसके बाद कप्तान जॉस बटलर और विल जैक्स ने संभल कर खेलते हुए दूसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की।

11वें ओवर में हारिस रऊफ ने विल जैक्स को शादाब के हाथों कैच आउट करा दिया। जैक्स ने 23 गेंदों में 37 रन बनाये। 15वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो 21 रन बनाकर आउट हुये। हैरी ब्रूक (1), मोईन अली (4), क्रिस जॉर्डन (3) रन बनाकर आउट हुये। जॉस बटलर ने 51 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 87 रन बनाये। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। इमाद वसीम और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिये।

Exit mobile version