Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विराट कोहली की गैर मौजूदगी में इंगलैंड के पास टैस्ट श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका : स्टुअर्ट ब्रॉड

केपटाऊन: इंगलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि विराट कोहली का टैस्ट श्रृंखला में नहीं होना इस श्रृंखला और खेल के लिए अच्छा नहीं है लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में इंगलैंड के पास भारत को हराने का सुनहरा मौका है। विराट निजी कारणों से श्रृंखला से बाहर है।

ब्रॉड ने कहा, विराट किसी भी स्पर्धा को अपने जनून, आक्रामकता और बेहतरीन खेल से शानदार बना देते हैं। दर्शक उनका खेल देखने को आतुर रहते हैं, लेकिन निजी मसले हमेशा क्रिकेट से जुड़े मसलों से बड़े होते हैं। उनका मानना है कि विराट की गैर मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका होगी।

इंगलैंड के लिए 167 टैस्ट में 604 विकेट ले चुके इस गेंदबाज ने कहा, जब महान खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो युवाओं के लिए भी यह खुद को साबित करने का मौका होता है। हमने पिछले टैस्ट में देखा कि यशस्वी जायसवाल ने कैसे दोहरा शतक जड़ा। अगले तीन मैचों में कोई और खिलाड़ी भारत के लिए चमकेगा और हो सकता है कि वह इस लायक हो जाए कि जब विराट खेल को अलविदा कहें तो उनकी जगह ले सके। ब्रॉड का मानना है कि भारत और इंगलैंड के बीच यह सबसे प्रतिस्पर्धी श्रृंखलाओं में से है और अगले तीन टैस्ट में इंगलैंड के पास अच्छा मौका है। उन्होंने कहा , विराट के नहीं होने से बहुत कुछ बाकी खिलाड़ियों की फिटनैस पर निर्भर करेगा।

Exit mobile version