Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंगलैंड के Harry Brook टैस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर, गेंदबाजों में Bumrah नं.1

दुबई: इंगलैंड के हैरी ब्रूक अपने सीनियर साथी जो रूट की बादशाहत खत्म करके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी टैस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों और रविंद्र जडेजा ऑलराऊंडरों की सूची में नं.1 पर बने हुए हैं।
पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का 8वां शतक बनाने वाले 25 साल के ब्रूक हालांकि अपने सीनियर साथी से केवल एक अंक आगे हैं। ब्रूक के कुल 898 रेटिंग अंक हैं और वह टैस्ट बल्लेबाजों में सार्वकालिक 34वीं उच्चतम रेटिंग के साथ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं। रूट इस साल जुलाई से शीर्ष स्थान पर बने हुए थे। उन्होंने तब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को नं.1 स्थान से हटाया था। बुमराह ने 890 रेटिंग अंकों के साथ टैस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (851) का नंबर आता है। जडेजा ने भी 415 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराऊंडरों की टैस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

Exit mobile version