Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Euro Qualifier 2024: इंग्लैंड ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, माल्टा को 2-0 से हराया

 लंदन: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने पीला कार्ड दिखाए जाने के बाद गोल दागा जिससे उनकी टीम ने यूरोपीय चैंपियनशिप क्वालीफाइंग फुटबॉल टूर्नामेंट में माल्टा को 2-0 से हराया। बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर केन ने 75वें मिनट में गोल दागा और क्लब तथा राष्ट्रीय टीम की ओर से लगातार आठवें मैच में गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। इससे पहले आठवें मिनट में माल्टा के एनरिको पेपे ने आत्मघाती गोल किया था।
इंग्लैंड की टीम पहले ही ग्रुप ई में शीर्ष पर रहना सुनिश्चित कर चुकी है। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक गोल दागने वाले केन का यह देश की तरफ से 62वां गोल है। इटली ने एक अन्य मैच में उत्तरी मैसेडोनिया को 5-2 से हराया। यूक्रेन की टीम सोमवार को जब जर्मनी के लीवरक्युसेन में अपने मुकाबले की मेजबानी करेगी तो इटली को आगे बढ़ने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत होगी।
Exit mobile version