Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Under-19 Women’s T20 World Cup के बारे में वह सब कुछ, जो आपको जानना है जरूरी

Women’s T20 World Cup : पुरूष अंडर-19 विश्व कप की 2008 में मेज़बानी करने के 17 साल बाद मलेशिया अब महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 का आयोजन करने जा रहा है। आइए जानते हैं 18 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ, जो जानना है ज़रूरी।

इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण कौन जीता था?

शेफ़ाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था। यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ़्रीका में 2023 में आयोजित हुआ था।

टूर्नामेंट कब शुरू होगा?

18 जनवरी को यह टूर्नामेंट शुरू होगा और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश अपना-अपना मुक़ाबला खेलेंगे। इस दिन नाइजीरिया और समोआ का भी मुक़ाबला होगा, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट का सेमीफ़ाइनल 31 जनवरी और फ़ाइनल 2 फ़रवरी को होगा।

इस टूर्नामेंट में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?

पहले संस्करण की तरह इस बार भी कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। ज़म्बिाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान के अलावा आईसीसी के सभी पूर्ण सदस्यों और मेज़बान मलेशिया को इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफ़किेशन मिला है। वहीं बाक़ी पांच बची जगहों के लिए क्षेत्रीय क्वालिफ़ायर्स आयोजित किए गए थे।

ये क्षेत्रीय क्वालिफ़ायर्स कौन हैं?

एशिया से नेपाल, अमेरिका से अमेरिका, अफ़्रीका से नाइजीरिया, एशिया पैसिफिक से समोआ और यूरोप से स्कॉटलैंड ने क्वालिफ़ाई किया है। यह महिला या पुरूष किसी भी वर्ग में समोआ का पहला आईसीसी टूर्नामेंट है, वहीं मेज़बान मलेशिया, नेपाल और नाइजीरिया का यह पहला महिला अंडर-19 विश्व कप होगा।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या होगा?

अंडर-19 पुरूष विश्व कप 50 ओवरों का होता है, जबकि यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 16 टीमों को चार-चार के चार ग्रुप में बांटा गया है और सभी टीमें राउंड-रॉबिन के आधार पर एक-दूसरे से एक-एक ग्रुप मैच खेलेंगी। इसके बाद सभी ग्रुप से शीर्ष तीन-तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में प्रवेश करेंगी।

सुपर सिक्स में छह-छह टीमों का दो ग्रुप होगा और सभी टीमें पहले राउंड के अंकों के साथ इस राउंड में प्रवेश करेंगी। सुपर सिक्स में सभी टीमों को दूसरे ग्रुप की टीमों से दो-दो मैच खेलना है। प्रत्येक ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करेंगी।

क्या मलेशिया हमेशा से मेज़बान था?

पहले इस टूर्नामेंट की मेज़बानी मलेशिया और थाईलैंड संयुक्त रूप से करने वाले थे। लेकिन बाद में आईसीसी ने पूरी तरह से इसकी मेज़बानी मलेशिया को दे दी, क्योंकि थाईलैंड के स्टेडियम इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए तैयार नहीं दिखे।

क्या मैच किनारा ओवल में भी खेले जाएंगे?

हां, बिल्कुल, जहां सचिन तेंदुलकर ने 2006 में डीएलएफ कप के दौरान वेस्टइंडीज़ के ख़लिाफ़ नाबाद 141 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इसके अलावा इसी मैदान पर विराट कोहली ने 2008 का अंडर-19 विश्व कप उठाया था।

पिछले अंडर-19 विश्व कप के सितारे

शेफ़ाली वर्मा और ऋचा घोष पिछली बार विजेता भारतीय टीम की क्रमश: कप्तान और उपकप्तान थीं। हालांकि ये दोनों पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित नाम थीं। लेकिन इस टूर्नामेंट से न्यूज़ीलैंड को जॉजर्यिा प्लिमर और श्रीलंका को विश्मी गुणारत्ने जैसी खिलाड़ी मिलीं। प्लिमर जहां पिछले साल न्यूज़ीलैंड की टी20 विश्व विजेता टीम की अहम सदस्य थीं, वहीं गुणारत्ने एशिया कप विजेता टीम की सदस्य बनीं। वहीं वेस्टइंडीज़ की स्पिन ऑलराउंडर ज़ैदा जेम्स भी एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर उभरी हैं।

Exit mobile version