Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ऑफ स्टंप के बाहर कमजोरी का हल ढूंढने में विफलता से कोहली का टेस्ट औसत गिरा: Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar : भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर अपनी कमजोरी को दूर करने का तरीका नहीं तलाशने की ‘जिद’ के कारण उनका बल्लेबाजी औसत 50 से घटकर 48.13 पर आ गया है।

कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट में शतक लगाकर खेल के पारंपरिक प्रारूप में लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म किया था। वह हालांकि शुक्रवार को यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और सात रन पर आउट हो गये। कोहली वामहस्त तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर उछाल लेती गेंद पर बल्ला अड़ा कर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

कोहली के आउट होने के बाद मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विराट का औसत अब 48 के आसपास पहुंचने का एक महत्वपूर्ण कारण ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी है। इससे भी बड़ी बात यह है कि वह इससे निपटने के लिए कोई अन्य तरीका न अपनाने की जिद पर अड़े हैं।

कुछ साल पहले तक टेस्ट में कोहली का औसत 54-55 के आसपास था लेकिन लंबे समय तक बड़ी पारी खेलने में विफल रहने के कारण 2022 में उनका औसत 50 के नीचे गिर गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला में 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाये थे।

Exit mobile version