Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्टार आलराउंडर के परिजनों ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, कहा – चैंपियन बनेगा भारत

Family of Star All-Rounder

Family of Star All-Rounder

Family of Star All-Rounder : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल के परिजनों की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी। क्रिकेटर अक्षर पटेल के पिता राजेश पटेल ने कहा, ‘मेरी यही कामना है कि आज के मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करे। पूरे टूर्नामेंट में अक्षर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आज फाइनल मुकाबले में भी उससे प्रदर्शन की उम्मीद है, ताकि हम एक बार फिर से चैंपियन बन सके।‘

वहीं, अक्षर पटेल की मां प्रीति पटेल ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘आज भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेलेगी और मेरा बेटा भी टीम में खेल रहा है। मेरी यही प्रार्थना है कि टीम इंडिया आज के मैच में जीत दर्ज करे। सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।‘

खेड़ा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष देसाई ने कहा, ‘मैं टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय टीम अच्छा खेल रही है और मुझे उम्मीद है कि अक्षर पटेल आज भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही भगवान से प्रार्थना है कि टीम इंडिया आज के मैच में जीत दर्ज करे।‘

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों में इस पिच ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से चुनौती दी है। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने इस मैदान पर अपनी क्षमता को साबित किया है। पिछले कुछ मैचों में स्पिनरों का दबदबा देखा गया था। इस पिच पर भी यह उम्मीद की जा रही है कि 250 रन से ऊपर का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित होगा।

 

Exit mobile version