अमरोहा: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानो को समर्थन देने के लिये किसानो के जत्थे सोमवार को भी यहां से रवाना हुये।संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के कार्यकर्ता ‘ये बेटियों का मामला है’ की भावुक अपील के साथ गांव गांव जाकर लोगों से समर्थन जुटाने की अपील कर रहे हैं। रविवार को उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के किसानों के झंडे लगी कारों पर सवार जत्थे दिल्ली से वापस लौटते समय गजरौला से गुजरते हुए दिखाई दिए थे। रविवार की तरह किसानों के जत्थों का दिल्ली कूच सोमवार को भी जारी रहा।