Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप दो अक्टूबर से नई दिल्ली में

नई दिल्ली”: फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप का 28वां संस्करण दो से 14 अक्टूबर तक नई दिल्ली के दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा।अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और दिल्ली लॉन टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती सप्ताह में पुरुष और महिला वर्ग के अलावा अंडर-18 लड़के और अंडर-18 लड़कियों के एकल और युगल वर्ग के मुकाबले होंगे। इसका क्वालीफाइंग राउंड 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाला है जबकि मुख्य ड्रॉ 2 से 7 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में पिछले संस्करणों में भारत के कुछ शीर्ष टेनिस सितारों ने भाग लिया है। इस सूची में रोहन बोपन्ना, सोमदेव देववर्मन, युकी भांबरी, सानिया मिर्जा और रुतुजा भोसले और कई अन्य शामिल हैं। विजेताओं को ट्राफी के अलावा 21.5 लाख रुपये से अधिक की कुल पुरस्कार राशि और जूनियर कैटेगरी में किट भत्ते के साथ अच्छी पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version