Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

FIFA ने अपनी परिषद की बैठक में इस्राइल को निलंबित करने के फलस्तीन के अनुरोध पर कोई निर्णय नहीं दिया

विश्व फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने गुरुवार को अपनी परिषद की बैठक में इस्राइल को निलंबित करने के फलस्तीन के अनुरोध पर कोई निर्णय नहीं दिया। फीफी ने अपने निर्णय के लिए एक समिति की सलाह का पालन किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने एक बयान में कहा, फीफा परिषद ने इस अत्यंत संवेदनशील मामले पर उचित जांच-पड़ताल की है और गहन मूल्यांकन के आधार पर हमने स्वतंत्र विशेषज्ञों की सलाह का पालन किया है। इस वक्त ईरान और इस्राइल आमने-सामने हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव दुनिया में एक और मोर्चे पर संघर्ष की आहट दे रहा है। 27 सितंबर को इस्राइली हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत के बाद ईरान ने इस्राइल के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर 180 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलें दागी थी। वहीं ईरानी मिसाइल हमले के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी थी। इससे पहले इसी साल अप्रैल में सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हमले के बाद ईरान ने इस्राइल पर हवाई हमले किए थे। ईरान ने उस वक्त इस्राइल पर 330 मिसाइलें दागी थीं। इस दौरान ड्रोन हमले भी किए गए थे।

Exit mobile version