Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विनिशियस जूनियर और ऐटाना बोनमाटी को फीफा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

FIFA Player of the Year : रियल मैड्रिड के स्टार विनिशियस जूनियर को FIFA ‘द बेस्ट’ पुरस्कार में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया जबकि बार्सीलोना की ऐटाना बोनमाटी ने महिला वर्ग में पुरस्कार जीता।चौबीस वर्ष के विनिशियस को पछाड़कर अक्टूबर में मैनचेस्टर सिटी के रौड्री ने बलोन डिओर जीता था। इसके विरोध में विनिशियस और मैड्रिड टीम ने पेरिस में पुरस्कार समारोह में भाग ही नहीं लिया था।

नंगे पैर सड़क पर फुटबॉल खेला करता था विनिशियस-
इस बार रौड्री पांच अंक से विनिशियस से पिछड़ गए। ब्राजील के फॉरवर्ड विनिशियस फीफा के समारोह में पुरस्कार लेने पहुंचे थे। उन्होंने पुर्तगाली भाषा में कहा ,‘‘ समझ में नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करूं। लगा नहीं था कि यहां तक पहुंच सकूंगा। मैं गरीबी और अपराध के लिये बदनाम साओ गोंकालो की गलियों में नंगे पैर सड़क पर फुटबॉल खेला करता था।’’

दो साल बलोन डिओर जीतने के बाद जीता यह पुरस्कार-
उन्होंने कहा ,‘‘ यहां तक पहुंचना मेरे लिये काफी अहम है। मैं उन बच्चों के लिए प्रेरणा बनना चाहता हूं जिन्हें लगता है कि सब कुछ असंभव है।’’ स्पेन की मिडफील्डर बोनमाटी ने लगातार दो साल बलोन डिओर जीतने के बाद यह पुरस्कार जीता।

क्लब, साथी खिलाड़ियों और सभी को दिया धन्यवाद-
उन्होंने कहा ,‘‘ जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि यह टीम प्रयासों से मिला है। यह साल बहुत शानदार रहा। मैं अपने क्लब, साथी खिलाड़ियों और सभी को धन्यवाद देती हूं।’’ दोनों पुरस्कारों के लिये 11 खिलाड़ियों को नामित किया गया था जिसके बाद मौजूदा कप्तानों, कोचों, प्रशंसकों और मीडिया के वोट से विजेता का चयन हुआ। इसके लिये 21 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2024 के प्रदर्शन को आधार रखा गया।

Exit mobile version