Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

13 जनवरी से शुरू हो रहा FIH विश्व कप, बेल्जियम की सफलता की कुंजी साबित होंगे अनुभवी खिलाड़ी

भुवनेश्वर : गत चैम्पियन बेल्जियम 13 जनवरी से शुरू हो रहे एफआईएच विश्व कप में अपने अनुभवी खिलाड़ियों के सहारे खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा। मुख्य कोच माइकल वान डेन हूवेल ने कहा कि जॉन जॉन डोमैन जैसे 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके खिलाड़ियों की मौजूदगी से ओलंपिक चैम्पियन टीम को फायदा मिलेगा। बेल्जियम को ग्रुप बी में जर्मनी, जापान और कोरिया के साथ रखा गया है। उसका सामना 14 जनवरी को कोरिया से होगा।

हूवेल ने कहा,‘‘ये सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं और अपना खेल बखूबी जानते हैं। डोमैन यहां पहले भी खिताब जीत चुके हैं। इस बार कठिन हालात में भी उनकी मौजूदगी से टीम को फायदा मिलेगा।’’ कप्तान फेलिक्स डेनायेर ने कहा,‘‘हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमने स्पेन में अभ्यास शिविर में अपने सारे मैच जीते। टीम में आत्मविश्वास भरा हुआ है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें हालांकि पता है कि प्रतिस्पर्धा काफी कठिन है। हम काफी रोमांचित हैं।’’

उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और जर्मनी कठिन प्रतिद्वंद्वी हैं जबकि भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा,‘‘कई प्रबल दावेदार हैं। आस्ट्रेलिया है और नीदरलैंड भी है। जर्मनी मजबूत टीम है और भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन होता है। इंग्लैंड और अज्रेंटीना भी अच्छा खेल रहे हैं।’’

 

 

Exit mobile version