Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

RCB के पूर्व कप्तान Virat Kohli के होम ग्राउंड KSCA के मैनेजमेंट पर हुई FIR दर्ज

बेंगलूरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया था. एक दर्शक ने इसी मैच के दौरान बासी खाना देने का आरोप लगाते हुए KSCA के मैनेजमेंट और कैंटीन मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। यह एफआईआर 23 साल के चैतन्य ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। चैतन्य अपने दोस्त गौतम के साथ मैच देखने पहुंचे थे. उन्होंने कतर एयरवेज फैन्स टैरेस स्टैंड से मुकाबला देखा था। शिकायत के मुताबिक, मैच के दौरान चैतन्य ने कैंटीन से घी चावल, इडली, चना मसाला, कटलेट, रायता और ड्राय जामुन लिए थे। इस खाने के बाद उनका पेट खराब हो गया. इसके बाद चैतन्य बैठे-बैठे ही गिर पड़े. स्टेडियम के कर्मचारियों ने मदद की और उन्हें स्टेडियम के बाहर एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार दिया गया. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें डॉक्टर ने बताया कि फूड पॉइजनिंग हुआ है. ऐसे में चैतन्य ने आरोप लगाया है कि कैंटीन के खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी है।

Exit mobile version