Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Saudi Arabia के क्लब अलहिलाल से जुड़े फुटबाल प्लेयर Neymar, मिलेंगी ये सारी लग्ज़री सुविधाएं

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर और दुनिया के बेस्ट प्लेयर की गिनती में गिने जाने वाले खिलाड़ी नेमार अब सउदी अरब के एक टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने अल हिलाल नाम की एक क्लब के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस क्लब में शामिल होने पर नेमार को कई बड़ी सुविधाएं दी रही है. जो आमतौर पर एक खिलाड़ी को नहीं दी जाती है. अल हिलाल ने सोमवार को पीएसजी के साथ कथित तौर पर 90 मिलियन यूरो ($98 मिलियन) हस्तांतरण शुल्क पर सहमति व्यक्त की। यह राशि तेल समृद्ध राज्य द्वारा समर्थित लीग के लिए उच्च स्तर की फुटबॉल प्रतिभाओं पर खर्च करने का एक रिकॉर्ड होगा। नेमार के इस कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें लगभग 100 मिलियन डॉलर का वार्षिक वेतन देने की उम्मीद है।

आपको बता दे कि नेमार को 817 करोंड़ रुपए सिर्फ अल हिलाल के साथ जुड़ने के लिए दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें हर जीत के बाद करीब 70 हजार रुपए अलग से दिए जाएंगे। ये तो कुछ भी नहीं नेमार को रहने के लिए 25 कमरों का घर दिया जाएगा. जिसमें स्विमिंग पूल और सॉना की सुविधा भी होगी. ज्यादातर खिलाड़ी स्विमिंग पूल के काफी शौकीन होते हैं. सॉना शरीर की मांशपेशियों को आराम देने के लिए घरों में लगाया जाता है. इससे रक्त का प्रभाव संतुलित रहता है. नेमार को प्राइवेट प्लेन की सुविधा भी दी जाएगी।

नेमार को उनकी क्लब ने ढ़ेर सारे रुपयों के साथ महंगी कारें भी देने का फैसला किया है। सऊदी अरब में वह कई लग्जरी गाड़ियों से चलेंगे. नेमार को उनकी क्लब लैमबॉर्गिनी, बेंटले कॉनटिनेंटल, एस्टन मार्टिन जैसी गाडियां उपलब्ध कराएगी। इसका सारा भुगतान उनका क्लब करेगा. इसके साथ उन्हें ड्राइवर भी मिलेंगे. गाड़ियों के बिल के साथ, उनके रहने-खाने का बिल भी क्लब द्वारा ही पेय किया जाएगा।

 

Exit mobile version