Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल को दी चेतावनी- मत भूलो, पुजारा इंतजार कर रहे

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जेम्स एंडरसन द्वारा 34 रन पर आऊट होने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चेतावनी दी। शास्त्री ने कमैंट्री के दौरान कहा, यह एक नई टीम है, एक युवा टीम है। इन युवाओं को खुद को साबित करना होगा। मत भूलिए, पुजारा इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमेशा रडार पर हैं। कमैंट्री बॉक्स से गूंजती रवि शास्त्री की चेतावनी ने भारतीय क्रिकेट की प्रतिस्पर्धी प्रकृति को रेखांकित किया। अनुभवी प्रचारक पुजारा धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं, उनके घरेलू कारनामे ध्यान और विचार की मांग कर रहे हैं।

अनुभवी चेतेश्वर पुजारा वर्तमान में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक और रनों से भरपूर सीजन के साथ मंच पर धूम मचा दी है। इस सत्र में उनके नाम सात पारियों में 89.66 की औसत से 538 रन हैं।

Exit mobile version