Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व भारतीय फुटबॉलर भूपिंदर सिंह रावत का हुआ निधन

सूरत: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने भारत के पूर्व विंगर भूपिंदर सिंह रावत के निधन की पुष्टि की है, जिनका शनिवार को संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। रावत के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। 1960 और 1970 के दशक के तेज विंगर, रावत मलेशिया में 1969 के मर्डेका टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सदस्य थे। घरेलू फुटबॉल में, उन्होंने दिल्ली गैरिसन, गोरखा ब्रिगेड और मफतलाल जैसी शीर्ष टीमों के लिए खेला।

उन्होंने संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में सर्विसेज और महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया। अपनी गति और अपने छोटे कद के बावजूद प्रतिद्वंद्वी डिफेंस को भेदने की क्षमता के लिए भीड़ के प्रिय, रावत को स्टैंड में उनके प्रशंसक “स्कूटर” उपनाम देते थे।“भूपिंदर सिंह रावत एक बेहतरीन विंगर और एक बेहतरीन स्कोरर भी थे, जिन्होंने खेल को शानदार तरीके से पेश किया।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने एआईएफएफ मीडिया टीम से कहा – मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भूपिंदर सिंह रावत अपने समय के एक कुशल फुटबॉलर थे और दर्शक उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करते थे। वही एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण ने कहा भारतीय फुटबॉल बिरादरी की ओर से,’ मैं उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं’।

Exit mobile version