Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पूर्व टैस्ट स्टार Syed Abid Ali का 83 वर्ष की आयु में हुआ निधन

मुंबई: सैयद आबिद अली जिन्होंने दिसंबर 1967 से दिसंबर 1974 के बीच भारत के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में 29 टैस्ट मैच खेले, का 83 वर्ष की आयु में ट्रेसी, कैलिफोर्नयिा में निधन हो गया, उनके रिश्तेदार, उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग (एनएसीएल) के रेजा खान ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। आबिद अली एक निचले क्रम के बल्लेबाज थे, जिन्होंने मध्यम गति की गेंदबाजी भी की, वे 1960 के दशक के अंत और 1970 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों में से एक थे, जो आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के मैदानों से उभरकर प्रमुखता तक पहुंचे।

Exit mobile version