केपटाउन: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को अपने दूसरे मैच में फ्रांस के खिलाफ दो गोल की बढ़त गंवाकर 2-2 से ड्रा खेला। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आज यहां भारत और फ्रांस के बीच खेले गये मुकाबले में भारत की ओर से मंदीप सिंह ने आठवें मिनट और अमित रोहिदास ने 19वें मिनट दाग कर बढ़त बनाई थी। हाफ टाइम तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही। लेकिन इसके बाद फ्रांस की टीम भारतीय रक्षापंक्ति को तोड़ा और टीम के लिए टिमोथी क्लेमेंट ने 37 वें मिनट और बी गैसपार्ड ने 59वें मिनट गोलकर मुकाबला 2-2 की बराबरी पर लाकर ड्रा कर दिया। भारतीय हॉकी टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और रविवार को नीदरलैंड से मुकाबला करेगी।
फ्रांस और भारत की पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला 2-2 पर ड्रा
