Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gary Kirsten ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ, ODI और T20 टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कस्र्टन ने अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है। पाकिस्तान के व्हाइट बॉल कोच के तौर पर उनका करार 2 साल का था, जो मात्र 6 महीने में ही खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि इस्तीफे की वजह बोर्ड के साथ उनकी अनबन है। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कस्र्टन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम के चयन और टीम की घोषणा को लेकर असहमत थे।

यह मतभेद तब और बढ़ गया जब कथित तौर पर पीसीबी ने गैरी कस्र्टन के टीम के बारे में सुझावों पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण उन्होंने मुख्य कोच पद से हटने का फैसला किया। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, ‘पीसीबी ने यही तरीका तब अपनाया था जब उसकी नई चयन समिति ने टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी और कप्तान शान मसूद को टीम चयन में शामिल होने से मना कर दिया था। चयन समिति का रवैया जेसन गिलेस्पी को अच्छा नहीं लगा था। दूसरी ओर गैरी कस्र्टन ने एक अलग रास्ता अपनाया है और अपने इस्तीफे की घोषणा की है।‘

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी कस्र्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के अनुबंध पर पाकिस्तान का व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, टी20 विश्व कप अभियान में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन ने उनकी नियुक्ति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

सूत्रों का कहना है कि कस्र्टन की जगह कुछ समय के लिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अकीब जावेद को कोच बनाया जा सकता है। गैरी कस्र्टन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे और उम्मीद है कि वे कई फ्रेंचाइजी के साथ दुनिया भर में अपनी कोचिंग डय़ूटी पर लौट आएंगे। गैरी कस्र्टन के इस्तीफे से साफ है कि वह अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान का अगला व्हाइट बॉल कोच कौन होगा।

Exit mobile version