Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जर्मनी ने फाइनल में भारत को 6-1 से पीटा

डसेलडोर्फ: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को चतुष्कोणीय टूर्नामेंट डसेलडोर्फ 2023 के फाइनल में मेजबान जर्मनी से 1-6 से हारकर टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही।भारत के लिये एकमात्र गोल सुदीप चिरमाको (22वां मिनट) ने किया, जबकि जर्मनी की ओर से फ्लोरियन स्पर्लिंग (15वां मिनट), बेन हस्बैक (20वां मिनट), ह्यूगो वॉन मोंटगेलस (23वां मिनट), फैबियो सेट्ज (38वां मिनट), निकस बेरेन्ड्ट््स (41वां मिनट) और पॉल ग्लैंडर (43वां मिनट) ने गोल किये।

अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 4-0 से हराने के बाद भारत ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की, हालांकि पूरे टूर्नामेंट में अविजित रही जर्मन टीम जल्द ही भारत की रक्षा पंक्ति के लिये खतरा पैदा करने लगा। पहले क्वार्टर की समाप्ति से ठीक पहले स्पर्लिंग ने जर्मनी को बढ़त दिलाई, जबकि दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में हस्बैक ने यह बढ़त दोगुनी कर दी।

दो मिनट बाद चिरमाको का गोल भारत के लिये आशा की किरण बनकर आया, हालांकि इसके बाद जर्मनी पूरी तरह मेहमान टीम पर हावी हो गया।
मोंटगेलस ने चिरमाको के गोल के एक मिनट के अंदर जर्मनी के स्कोर में योगदान दिया, जबकि हाफ टाइम के बाद फाबियो सीट््ज़ ने फील्ड गोल जमाया। भारत ने लगातार पिछड़ने के बाद भी अपना आक्रामक रवैया नहीं छोड़ा, हालांकि जर्मनी के डिफेंस को भेदने के लिये उसकी सभी कोशिशें नाकाफी साबित हुईं।

बेरेन्ड्ट्स ने 41वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, जबकि ग्लैंडर ने तीसरा क्वार्टर खत्म होने से दो मिनट पहले अपना नाम भी स्कोरशीट पर अंकित करवा लिया। जर्मनी ने 6-1 की मज़बूत बढ़त बनाने के बाद चौथे मिनटों में सिर्फ गेंद को अपने कब्ज़े में रखने पर ध्यान केन्द्रित किया। आखिरी 15 मिनटों में स्कोरशीट में कोई भी बदलाव न आने के बावजूद मेज़बान टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही।

Exit mobile version