पणजी: व्यावसायीकृत टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं की आयोजक संस्था विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) ने भारत की पहले विश्व टेबल टेनिस सीरीज की मेजबानी गोवा की राजधानी पणजी को सौंपी है। डब्ल्यूटीटी ने गुरुवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा 2023 का आयोजन 27 फरवरी से पांच मार्च तक गोवा यूनिवर्सिटी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा।