कोरोना के कारण 3 साल बाद लौटा गोल्फ टूर्नामेंट ‘India Open 2023’

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण लगातार तीन साल रद्द होने के बाद भारत का शीर्ष गोल्फ टूर्नामेंट ‘इंडियन ओपन 2023’ का आयोजन 23 फरवरी से किया जाएगा। भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने गुरुवार को यह जानकारी दी हैं। आईजीयू के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, कि ‘मैं (बृजेंद्र सिंह) बड़े.

नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण लगातार तीन साल रद्द होने के बाद भारत का शीर्ष गोल्फ टूर्नामेंट ‘इंडियन ओपन 2023’ का आयोजन 23 फरवरी से किया जाएगा। भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) ने गुरुवार को यह जानकारी दी हैं। आईजीयू के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, कि ‘मैं (बृजेंद्र सिंह) बड़े गौरव के साथ बहुप्रतीक्षित हीरो इंडिया ओपन 2023 के आयोजन की घोषणा करता हूँ। यह हमारा यह शीर्ष आयोजन है और हम इसे लेकर उत्साहित हैं। हम इस प्रतियोगिता को यादगार बनाना चाहेंगे।’’ डीपी वर्ल्ड टूर के तहत आने वाला यह तीन-दिवसीय टूर्नामेंट गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ क्लब में खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट की इनाम राशि बढ़ाकर 20 लाख डॉलर कर दी गयी है, जिसके लिये 20 देशों से 120 खिलाड़ी गोल्स मैदान में उतरेंगे।

इंडियन ओपन के प्रायोजक हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजल ने कहा, कि ‘हम हीरो इंडियन ओपन के आयोजन से बेहद खुश हैं। हीरो मोटोकॉर्प इस शीर्ष आयोजन के साथ करीब दो दशक से जुड़ा हुआ है और हमने इस दौरान इसे खेल के पर्दे पर ऊंचाई की ओर बढ़ते हुए देखा है। टूर्नामेंट ने गोल्फ के खेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भारतीय गोल्फरों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिये एक मंच प्रदान किया है।’’ इस अवसर पर डीपी वल्र्ड टूर के मुख्य कार्यकारी कीथ पेले ने चार साल में पहली बार डीएलएफ गोल्फ कंट्री क्लब पर लौटने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की हैं। उन्होंने इंडियन ओपन और डीपी वल्र्ड टूर के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिये प्रायोजक हीरो मोटोकॉर्प का भी धन्यवाद किया।

इंडियन ओपन के विजेता को तीन लाख 40 हजार डॉलर की इनाम राशि दी जायेगी, जबकि उपविजेता को दो लाख 20 हजार डॉलर से नवाज़ा जायेगा। इसके अलावा यह टूर्नामेंट ‘रेस टू दुबई’ के लिए 2750 रैंकिंग पॉइंट जबकि ‘राइडर कप’ क्वालीफिकेशन के लिये 2000 पॉइंट प्रस्तुत करता है। इस टूर्नामेंट में शुभांकर शर्मा भारतीय दल की अगुवाई करेंगे जिसमें हीरो के ब्रांड अम्बैस्डर शिव कपूर और दो बार के इंडियन ओपन विजेता एसएसपी चौरसिया शामिल होंगे।

- विज्ञापन -

Latest News