विज्ञापन

फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी, Santosh Trophy का FIFA Plus पर होगा फ्री लाइव स्ट्रीम

फुटबॉल फैंस के लिए खुशखबरी, Santosh Trophy का FIFA Plus पर फ्री लाइव स्ट्रीम होगा।

नई दिल्ली: फुटबॉल फैंस के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने एक खास जानकारी दी है। इतिहास में पहली बार, संतोष ट्रॉफी को विश्व स्तर पर फीफा प्लस प्लेटफॉर्म पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

संतोष ट्रॉफी के लिए 77वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का अंतिम दौर 21 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक युपिया, अरुणाचल प्रदेश के गोल्डन जुबली स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप चरण, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सहित अंतिम दौर के सभी 37 मैचों को फीफा प्लस पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

गौरतलब है कि फीफा प्लस, फीफा का डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर वीडियो प्लेटफार्म है जो वेब, मोबाइल वेब, मोबाइल ऐप, कनेक्टेड टीवी एप्लिकेशन और फास्ट चैनलों पर उपलब्ध है। अगर किसी कारण फैंस लाइव स्टीम नहीं देख पाते हैं, तो फीफा प्लस में पूरे मैच का रिप्ले भी उपलब्ध होगा।

Latest News