विज्ञापन

Gujarat Titans ने शरत और Rajasthan Royals ने कोटियान को अपनी टीम में किया शामिल

गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज के स्थान पर बी आर शरत को तथा राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह तनुष कोटियान को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया है।

नयी दिल्ली: गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज के स्थान पर बी आर शरत को तथा राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा की जगह तनुष कोटियान को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया है। बी आर शरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और कर्नाटक के लिए खेलते हैं। उन्होंने 28 टी-20 मैच खेलने के साथ ही 20 प्रथम श्रेणी और 43 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं। टी-20 में उन्होंने 328 रन बनाए हैं। उन्हें गुजरात ने 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर साइन किया है।

हाल ही में 42वीं रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली मुम्बई टीम में तनुष कोटियान ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। मुंबई के लिए 23 टी-20, 26 प्रथम श्रेणी और 19 लिस्ट-ए मैच खेल चुके कोटियान को भी 20 लाख रूपये के उनके बेस प्राइस पर साइन किया गया है। उल्लेखनीय है कि मिंज हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे और उन्हें आईपीएल के इस सत्र से बाहर होना पड़ा हैं। वहीं जम्पा ने निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस लिया था।

Latest News