Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिना हाथ की तीरंदाज शीतल देवी ने खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर युवा विश्व चैंपियन को चौंका दिया

नई दिल्ली: पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शीतल देवी ने सक्षम तीरंदाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने तीरंदाजी कौशल को निखारा। वह डीडीए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिलाओं के लिए खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग मीट में बिना हाथ वाली तीरंदाज के रूप में फिर से प्रतिस्पर्धा में थीं।

इस साल अगस्त में पेरिस पैरालम्पिक में पदक की प्रबल दावेदार शीतल सब-जूनियर लड़कियों के वर्ग में अंतिम शूट-ऑफ में हरियाणा की एकता रानी से पीछे रहीं। जम्मू की किशोरी 138-140 से हार गई, लेकिन उन्होंने विश्व युवा चैंपियन एकता को जबरदस्त झटका दे दिया।

एकता को जहां 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली, वहीं शीतल को 40,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। जम्मू की लड़की शीतल ने कहा, “यह परिणाम मुझे अंतरराष्ट्रीय मंचों और ओलंपिक में आगे बढ़ने में और मदद करेगा। ओलंपिक से पहले एक्सपोज़र की बहुत ज़रूरत है।” अभिलाषा ने कहा, “हमें एक्सपोजर के लिए विदेश जाना पड़ता है लेकिन हमें वही अनुभव यहां भी मिल रहा है। इस तरह के घरेलू स्तर के टूर्नामेंट इस उद्देश्य में मदद कर रहे हैं। इससे शीतल की ओलंपिक तैयारी में मदद मिल रही है।” एकता के लिए, यह निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था।

आयरलैंड में तीरंदाजी युवा विश्व चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक विजेता, एकता ने कहा: “मैं पहले शीतल के साथ मुकाबला कर चुकी हूं, इसलिए मुझे उसके खिलाफ मैच का अनुभव था। पिछले दिसंबर में हमारा सामना पटियाला में भी हुआ था। उसके खिलाफ खेलना अच्छा लगता है क्योंकि वह एक बिना हाथ वाली तीरंदाज है और इससे काफी प्रेरणा भी मिलती है।” खेलो इंडिया रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट तीन श्रेणियों – सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर रिकर्व और कंपाउंड में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में सत्तासी तीरंदाजों ने भाग लिया।

Exit mobile version