जयपुर: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भले ही करीबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार से निराश थे, लेकिन उन्होंने शतकवीर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शानदार फॉर्म को लेकर खुशी जाहिर की।
रॉयल्स को रविवार रात खेले गए रोमांचक मैच में मुंबई के हाथों छह विकेट की हार का सामना करना पड़ा। रॉयल्स ने जायसवाल (124) के पहले आईपीएल शतक की मदद से मुंबई के सामने 213 रन का विशाल लक्ष्य रखा, लेकिन मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (29 गेंद, 55 रन) के तूफानी अर्धशतक और आखिरी ओवर में टीम डेविड (14 गेंद, 45 रन) के तीन छक्कों की बदौलत जीत हासिल कर ली।