विज्ञापन

साल का समापन विश्व नंबर दो के रूप में करना सुखद: Sukant Kadam

भारतीय पैरा शटलर सुकांत कदम ने पिछले कुछ महीनों में अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एसएल 4 वर्ग में विश्व में नंबर दो रैंकिंग हासिल कर ली है। सुकांत ने हाल में लीमा में संपन्न पेरू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक जीता था। सुकांत ने नवम्बर में टोक्यो में बीडब्लूएफ पैरा.

भारतीय पैरा शटलर सुकांत कदम ने पिछले कुछ महीनों में अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एसएल 4 वर्ग में विश्व में नंबर दो रैंकिंग हासिल कर ली है। सुकांत ने हाल में लीमा में संपन्न पेरू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक जीता था। सुकांत ने नवम्बर में टोक्यो में बीडब्लूएफ पैरा विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था। भारतीय शटलर रैंकिंग में फ्रांस के लुकास मजूर से पीछे हैं जो एसएल 4 वर्ग में विश्व और पैरालम्पिक चैंपियन हैं।

सुकांत ने इस उपलब्धि के बारे में कहा, ‘‘मुझे विश्व नंबर दो बनने की बहुत खुशी है। मैंने ट्रेनिंग में काफी मेहनत की थी जो अब परिणामों में दिखाई दे रही है। साल का समापन विश्व नंबर दो के रूप में करना काफी सुखद है। इससे मुझे आगे कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी, लेकिन 2023 काफी महत्वपूर्ण वर्ष है जिसमें एशियाई पैरा खेल और पैरालम्पिक क्वॉलिफिकेशन्स हैं। मैं अपने प्रदर्शन में सुधार लाना चाहता हूं और उच्च स्तर पर अपना प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं।’’

Latest News