Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हार्दिक पंड्या को बड़ी मुसीबत T20 World Cup Team से हो सकते है बाहर, जानिए क्या है वजह

T20 World Cup Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम मुंबई ने अब तक 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. और हार्दिक खुद भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में नाकाम नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर हार्दिक मुसिबत में पड़ गए है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मीटिंग में भी साफ कर दिया गया है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा. यह टूर्नामेंट जून में खेला जाएगा। यह मीटिंग चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ समेत बीसीसीआई के बाकी सदस्यों के बीच हुई. सेलेक्टर्स की नजर सिर्फ पंड्या की गेंदबाजी पर है. मीटिंग 2 घंटे चली, जिसमें सिर्फ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स को लेकर चर्चा हुई।

इसमें बताया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या का सेलेक्शन तभी होगा, जब वो IPL के बचे हुए मैचों में गेंदबाजी में कमाल दिखा पाएंगे. सेलेक्टर्स का मानना है कि पंड्या की टीम में वापसी तभी होगी, जब वो लगातार अच्छी गेंदबाजी करें या अच्छी बल्लेबाज़ी करेंगे।

मुंबई ने पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें पंड्या ने पारी के आखिरी ओवर में इसमें महेंद्र सिंह धोनी से लगातार तीन छक्के खाये थे जिससे फैन्स पंड्या को और ज्यादा ट्रोल करने लगे।

Exit mobile version