Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हैरी केन ने छोड़ा टॉटनहम हॉटस्पर का दामन, इस क्लब में हुए शामिल

म्यूनिख: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन प्रीमियर लीग में खेलने वाले क्लब टॉटनहम हॉटस्पर का दामन छोड़कर आधिकारिक रूप से जर्मनी की बुंडेसलीगा के क्लब बेयर्न म्यूनिख में शामिल हो गये हैं। केन के लिये स्थानांतरण शुल्क 10 करोड़ पाउंड से अधिक हो सकता है, जो जर्मनी की प्रमुख फुटबॉल लीग का रिकॉर्ड है।

केन ने इस स्थानांतरण की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अविश्वसनीय इतिहास वाले इतने बड़े क्लब से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं, शुरुआत करने के लिये इंतजार नहीं कर सकता!’ चार साल के समझौते पर बेयर्न में आये केन मेडिकल जांच कराने के लिये शुक्रवार को म्यूनिख गये और शनिवार को जर्मन सुपर कप में बायर्न बनाम लीपज़गि मुकाबले के लिये प्रशंसकों के सामने उतरेंगे।

केन ने 19 साल के बाद टॉटनहम छोड़ दिया, जहां वह 213 गोलों के साथ प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। वह हालांकि कभी भी इस क्लब के साथ ट्रॉफी नहीं जीत सके। केन ने एक टॉटनहम प्रशंसकों से एक वीडियो संदेश में कहा, ‘यह अलविदा नहीं है क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि भविष्य में चीजें कैसी होंगी, लेकिन मैं शुक्रिया कहता हूं और मैं जल्द ही आपसे मिलूंगा।

बायर्न के अध्यक्ष हर्बर्ट हैनर ने कहा कि केन ‘संपूर्ण बुंडेसलीगा के लिये वास्तविक संपत्ति’ होंगे। हेनर ने कहा, ‘हम इस उच्च गुणवत्ता वाले नये आगमन से बहुत खुश हैं। स्थानांतरण के लिये दृढ़ता की आवश्यकता थी। एफसी बायर्न में इन वार्ताओं में शामिल सभी लोगों को मेरी बधाई।’ बायर्न ने पिछले सीज़न में लगातार 11वां बुंडेसलिगा खिताब जीता था, हालांकि उतार-चढ़ाव भरे सीज़न में बोरुसिया डोर्टमंड से सिर्फ एक गोल से आगे होने के कारण क्लब ने अपने कोच जूलियन नेगल्समैन को बर्खास्त कर दिया था।

Exit mobile version