Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर्शल गिब्स ने कहा, क्रिकेट लीजेंड सुरेश रैना और क्रिस गेल के अंदर अभी भी है रनो की भूख

ग्रेटर नोएडा: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने मंगलवार को कहा कि क्रिकेट लीजेंड सुरेश रैना और क्रिस गेल के अंदर अभी भी रनो के लिये भूख है।
इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले संस्करण में रेड कार्पेट दिल्ली के कप्तान गिब्स कैरिबियन क्रिस गेल और भारत के स्टार बल्लेबाज रहे सुरेश रैना के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होने कहा ‘‘ वे (गेल, रैना) मुझसे कुछ साल छोटे हैं। यहां होना बहुत अच्छी बात है।

जैसा कि मैंने कहा, वे सभी शानदार क्रिकेटर हैं। वे अभी भी परफॉर्म करना चाहते हैं। वह हमेशा जीतने के बारे में सोचते हैं, चाहें आपकी उम्र कुछ भी हो और आप किसी भी लीग में खेल रहे हों। उनके अंदर अभी भी रन बनाने की भूख है।’’ गौरतलब है कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में जारी टी20 टूर्नामेंट में क्रिस गेल और सुरेश रैना हिस्सा ले रहे हैं। गिब्स को लगता है कि खिलाड़ी मौजूदा लीग में अपनी फ्रेंचाइजी का नाम ऊंचा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि मुङो यकीन है कि वे लोग साबित करना चाहेंगे कि उनकी योग्यता क्या है और वे अपनी फ्रेंचाइजी को गौरवान्वित करेंगे। फिर से कुछ क्रिकेट देख पाना बहुत अच्छी बात है।

गिब्स ने अपनी कप्तानी की भूमिका पर कहा ‘‘ ठीक है, यह ज्यादा दिक्कत की बात नहीं है। उम्र आपको प्रभावित नहीं करती है। मेरी भूमिका मुख्य रूप से रन बनाना है। मैं इसी तरह से अपने रोल को देखता हूं। जब टी20 क्रिकेट की बात आती है, तो गेंदबाज अपनी फीलिं्डग खुद ही सेट करते हैं। वास्तव में इसमें बहुत कुछ नहीं है। यह मूल रूप से खेल का आंकलन करना है। सही गेंदबाजी निर्णय लेना है। लेकिन, जैसा कि मैंने कहा, यह एक शानदार अनुभव है और आगे अत्यधिक मजा आने वाला है।’’

Exit mobile version