पणजी: राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को महिला कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को नौ अंक के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। आज यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने हरियाणा को नौ अंक के अंतर से हराया। मुकाबले में दोनों टीमों के बीच 32/23 का स्कोर रहा। इस हार के साथ ही हरियाणा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।