Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एसीटी से पहले Hockey India ने Olympic team से इतर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शिविर में बुलाया

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया ने सितंबर में चीन में होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बेंगलुरू में सीनियर पुरूष टीम के राष्ट्रीय कोंचिग शिविर में उन खिलाड़ियों को बुलाया है जो पेरिस ओलंपिक की टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसमें विकास ग्रुप और जूनियर पुरूष हॉकी टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं। ओलंपिक टीम में शामिल खिलाड़ी छोटे ब्रेक के बाद 24 अगस्त से राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे जो चार सितंबर तक चलेगा। मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने हॉकी इंडिया द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘सीनियर टीम पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरूआत की तैयारी में जुटी है लेकिन हमारे पास उससे इतर भी खिलाड़ियों का मजबूत पूल है जो भारत के लिए फिर खेलने के मौके के इंतजार में हैं। उन्होंने कहा,‘‘एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी ओलंपिक के कुछ सप्ताह बाद ही है लिहाजा इसके लिए बेंगलुरू के साइ केंद्र में शिविर लगाया जा रहा है। ये खिलाड़ी उसके लिए तैयारी करेंगे और ओलंपिक टीम 24 अगस्त को उनसे जुड़ेगी।

कोर संभावित ग्रुप :

गोलकीपर : सूरज करकेरा, मोहित एचएस

डिफेंडर : वरूण कुमार, आमिर अली, अमनदीप लाकड़ा, रोहित, सुखंविदर, योगेम्बर रावत

मिडफील्डर : रबिचंद्र सिंह मोइरांगथम, मोहम्मद राहील मौसीन, विष्णुकांत सिंह, रांजिदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, रोशन कुजुर

फॉरवर्ड : मंनिदर सिंह, कार्ति एस, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी, उत्तम सिंह, गुरजोत सिंह

Exit mobile version