Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एचएस प्रणॉय कुमामोटो मास्टर्स जापान टूर्नामेंट में कोर्ट पर करेंगे वापसी

कुमामोटो: भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणॉय, चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन आज से शुरु हो से कुमामोटो मास्टर्स जापान 2023 बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। एचएस प्रणॉय मंगलवार से शुरू हो रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। बैडमिंटन रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल भारत के प्रणॉय एकमात्र पुरुष एकल खिलाड़ी हैं। उन्हें पीठ की चोट के कारण डेनमार्क और फ्रेंच ओपन से बाहर होना पड़ा था।

सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुष एकल के शुरुआती दौर में हांगकांग के गैरवरीयता प्राप्त ली चेउक युई से भिड़ेंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस वर्ष एक मई को शुरू हुई और अप्रैल 2024 तक रहेगी। विश्व नंबर 17 लक्ष्य सेन और विश्व नंबर 23 किदांबी श्रीकांत भी पुरुष एकल में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक की तलाश में होंगे।

लक्ष्य सेन को तीसरी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नाराओका से भिड़ना होगा जबकि श्रीकांत को बेहतर ड्रा मिला है। पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत क्वालीफायर में से एक का सामना करेंगे। दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को क्वालीफायर से बाई मिला है और मुख्य ड्रॉ में उनका सामना चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से होगा।

प्रोटेक्टिव रैंकिंग पाने का विकल्प चुनने वाली पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगी। पुरुष एकल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया के पांचवें नंबर की जोड़ी, चीनी ताइपे की दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी चिंग याओ लू और पो हान यांग के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।महिला एकल, महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा में कोई भारतीय शटलर हिस्सा नहीं ले रहे है।

Exit mobile version