Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ICC Championship Match: मंधाना की कप्तानी में भारतीय टीम की नजरें जीत की लय कायम रखने पर

राजकोट: वैस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम स्मृति मंधाना की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पहली महिला द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में इस लय को कायम रखना चाहेगी। भारत ने वैस्ट इंडीज को वनडे श्रृंखला में 3-0 से और टी-20 में 2-1 से हराया। मंधाना ने दोनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाए। मंधाना उसी फॉर्म को आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में जारी रखना चाहेंगी। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में वह कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालेंगी।

हरमनप्रीत और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। हरमनप्रीत और रेणुका की गैर मौजूदगी में हरलीन देओल, प्रतीका रावल और जेमिमा रोड्रिग्स पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। देओल ने वनडे श्रृंखला में 160 रन बनाए जबकि रावल ने 134 और जेमिमा ने 112 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में रेणुका की कमी खलेगी जिन्होंने वैस्ट इंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। अब नई गेंदबाज टिटास साधु और साइमा ठाकोर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वनडे में 3 और टी20 में 13 विकेट ले चुकी साधु पर शुरुआती विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी रफ्तार और स्विंग से प्रभावित किया है।

साइमा ने अब तक 8 वनडे में 7 विकेट लिए हैं। ऑफ स्पिनर और उपकप्तान दीप्ति शर्मा की भूमिका भी अहम होगी जिसने वैस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 31 रन देकर 6 विकेट लिए। उनका साथ देने के लिये प्रिया मिश्र और तनुजा कंवर होंगी। हरफनमौला राघवी बिष्ट और सयाली सतघारे को भी टीम में जगह दी गई है जो इस मौके को भुनाना चाहेंगी। दूसरी ओर गैरी लुईस की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के लिए भारत की चुनौती कठिन होगी। आयरलैंड टीम ने अब तक 12 वनडे में एक भी बार भारत को नहीं
हराया है।

Exit mobile version