Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ICC Men’s T-20: नेपाल ने यूएई और ओमान ने बहरीन को हराया

 

कीर्तिपुर:आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप एशिया क्वालीफायर के गुरुवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में ओमान ने बेहरीन को 10 विकेट से और नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से हराया। आज यहां खेले गये पहले सेमीफाइनल ओमान ने बहरीन को कश्यप प्रजापति 44 गेंदों में नाबाद 57 रन और प्रतीक अठावले 42 गेंदों में नाबाद 52 रनों की बदौलत 14.2 ओवर में 109 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मुकाबले में बहरीन ने सात गेंदाबाजों को मैदान में उतरा लेकिन वे ओमान की सलामी जोड़ी को तनिक भी प्रभावित नहीं कर सके।

 

Exit mobile version