Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ICC ने इस भारतीय खिलाड़ी को Umpire Panel में किया पदोन्नत, Menon बने रहेंगे अंपायर

दुबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के अलाउद्दीन पालेकर और इंग्लैंड के एलेक्स व्हार्फ को आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया, जबकि नितिन मेनन एकमात्र भारतीय हैं। भारत के जयरामन मदनगोपाल को अपरिवर्तनीय लिविंग पैनल में पदोन्नत किया गया है।

मैनन अंपायरों के विशिष्ट पैनल में रिचर्ड इलिंगवर्थ के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पालेकर और वार्फ एलीट पैनल में माइकल गफ और जोएल विल्सन का स्थान लेंगे। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार 50 वर्षीय मदनगोपाल को अपरिवर्तनीय लिविंग पैनल में पदोन्नत किया गया है। इससे वह विदेश में टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग करने के लिए योग्य हो गए हैं।

तमिलनाडु के पूर्व खिलाड़ी मदनगोपाल ने अब तक एक टेस्ट, 22 वनडे और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर पालेकर ने चार टेस्ट, 23 एकदिवसीय और 67 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 17 महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान पर अंपायरिंग की है। उन्होंने 2024 पुरुष टी-20 विश्व कप और 2024 अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप जैसे प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों में भी अंपायरिंग की है।

व्हार्फ को प्रथम श्रेणी स्तर पर क्रिकेट खेलने का 16 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। वार्फ ने पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात टेस्ट, 33 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान पर अंपायरिंग की है। उन्होंने हाल ही में आईसीसी पुरुष और महिला विश्व कप, 2024 में क्रमशः पुरुष और महिला टी-20 विश्व कप और 2025 में पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग की है।

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने दोनों नए सदस्यों पालेकर और वार्फ को बधाई दी तथा निवर्तमान अंपायरों गॉफ और विल्सन को भी धन्यवाद दिया। शाह ने एक बयान में कहा, “एलीट पैनल में शामिल होने से काफी दबाव आता है, सभी की निगाहें आप पर होती हैं लेकिन हमारा मानना ​​है कि अलाउद्दीन और एलेक्स दोनों के पास उच्चतम स्तर पर लगातार प्रदर्शन करने का अनुभव और कौशल है।”

उन्होंने कहा, “आईसीसी की ओर से मैं उन्हें आगामी सत्र के साथ-साथ भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं। हम जोएल और माइकल दोनों के प्रति वर्षों से वैश्विक स्तर पर उनकी सेवाओं के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं।”

एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ अंपायर (2025-26): कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस्टोफर गैफ्नी (न्यूजीलैंड), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), अलाउद्दीन पालेकर (दक्षिण अफ्रीका), एहसान रजा (पाकिस्तान), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड)।

Exit mobile version