विश्व कप के चौथे मैच में श्रीलंका का सामना दक्षिण अफ्रीका से था। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा हैं, जबकि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका हैं। विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं, इसमें से छह मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने और एक मैच श्रीलंका ने जीता है। इस मैच में अफ्रीका की ओर से तीन शतक देखने को मिले, जिसमें एडन मार्करम ने रिकॉर्ड बनाते हुए 49 गेंदों में वनडे विश्व कप का सबसे तेज़ शतक जड़ा. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक और रासी वेन डर डुसेन ने भी शतकीय पारियां खेली। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी कर 50 ओवर में 428/5 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में श्रीलंका 326 पर ऑलआउट हो गई।
अच्छी नहीं हुई लंका की शुरुआत:-
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया. टीम के ओपनर पाथुम निसंका बिना खाता खेले पवेलियन लौटे. फिर कुछ देर टीम का स्कोर आगे बढ़ा और 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लंका ने दूसरा विकेट गंवा दिया. इस बार कुसल परेरा 7 (15) रन बनाकर चलते बने. इस दौरान नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ पारी से टीम की उम्मीद जगाई.
लेकिन 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मेंडिस भी चलते बने। मेंडिस ने 42 गेंदों में 180.95 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. इस तरह लंका ने 109 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. फिर कुछ देर बाद ही यानी 14वें ओवर में श्रीलंका को चौथा झटका लगा। इस बार सदीरा समरविक्रमा 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बेकार हुईं चरिथ असलंका और दासुन की पारियां:-
नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे चरिथ असलंका ने एक बार फिर श्रीलंकाई फैंस की उम्मीद को ज़िंदा किया. उन्होंने 65 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली. हालांकि इसी बीच श्रीलंका ने 150 रनों के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा (11) के रूप में 5वां विकेट गंवा दिया था। फिर 32वें ओवर की आखिरी गेंद असलंका लुंगी एंगिडी का शिकार बने। फिर 33वें ओवर में दुनिथ वेल्लालागे गोल्ड डक का शिकार होकर पवेलियन लौटे और 40वें ओवर में कप्तान दासुन शनाका 68 रनों की पारी खेल आउट हुए। इसके बाद कुसन रजिथा ने 44वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। रजिथा 33 रन बनाकर अफ्रीकी पेसर गेराल्ड कोएट्ज़ी का शिकार हुए. फिर अंत में कगीसो रबाडा ने मथीशा पथिराना को बोल्ड कर मैच खत्म किया।
अफ्रीका की गेंदबाज़ी :-
टीम के लिए गेराल्ड कोएट्ज़ी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं मार्को जेनस ने 10 ओवर में 9.20 की इकॉनमी से 92 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा रबाडा और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. वहीं एंगिडी को 1 सफलता मिली।
Sri Lanka: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा।
South Africa : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा।