मुंबई : क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप का खास इंतजार रहता है। वनडे विश्व कप की चार साल बाद वापसी हो गई है। सबसे बड़ी बात यह भी है कि इस बार दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार भारत में खेला जा रहा है। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक सलाह दी है।
बड़ी खबरें पढ़ेंः World Cup 2023: क्या आपने देखा Google का ये एनिमेटेड Doodle?
हरभजन ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले दो महीने तक अपने फोन से दूर रहे। घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप के कारण भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेटर इससे दूर रहेंगे। हरभजन सिंह ने कहा कि 2011 के अभियान में, भारत ने टूर्नामेंट के दौरान समाचार पत्र न पढ़कर मीडिया के दबाव को दूर रखा।
बड़ी खबरें पढ़ेंः World Cup 2023:आज से शुरू क्रिकेट का महाकुंभ, दर्शकों को यह चीज़ मुफ्त में देगा BCCI
उन्होंने बताया, “वो समय (2011) अलग था। अख़बार न पढ़ने से आप बच सकते हैं। अब, सोशल मीडिया पर सब कुछ मौजूद है। गैरी कर्स्टन ने एक नियम बनाया था और हमें समाचार पत्र न पढ़ने के लिए कहा था। यदि आप किसी विशेष दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आप देखेंगे कि लोग सोशल मीडिया पर क्या करेंगे। मैं खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दूंगा। अगले दो महीनों तक अपने फोन न देखें।”
बड़ी खबरें पढ़ेंः Asian Games: PV Sindhu का टूटा सपना, गेम्स से हुईं बाहर