Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Imran Khan वीडियो विवाद : विरोध के बाद PCB ने शेयर किया नया Video

Big Trouble Imran Khan

Big Trouble Imran Khan

नई दिल्लीः देश की क्रिकेट उपलब्धियों का जश्न मनाने वाले एक प्रचार वीडियो से इमरान खान को बाहर करने पर कड़ी आलोचना का सामना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक नया वीडियो जारी किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को अपने देश के क्रिकेट के इतिहास को दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में इमरान खान शामिल नहीं थे। जबकि इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 में वल्र्ड कप जीता था। वीडियो वायरल होने के बाद पीसीबी की खूब आलोचना हुई और अब बोर्ड ने अपनी सफाई देते हुए नया वीडियो जारी किया।

पीसीबी ने अपनी गलती को सुधारते हुए विडियो में इमरान खान को शामिल कर लिया है। साथ ही बोर्ड ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वीडियो का साइज बड़ा था, इस वजह से उन्हें शामिल नहीं किया गया था। पीसीबी ने नए वीडियो के साथ लिखा, ‘पीसीबी ने विश्व कप 2023 के लिए एक प्रचार अभियान शुरू किया है। एक वीडियो 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था। इसकी लंबाई के कारण, वीडियो छोटा हो गया था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे। अब इसमें सुधार किया गया है।‘

14 अगस्त को साझा किए गए वीडियो में इमरान को शामिल न करने पर तीखी प्रतिक्रिया हुई। इमरान न केवल पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, बल्कि अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक देश के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। 1992 वल्र्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे वसीम अकरम ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 57 वर्षीय अकरम ने कहा कि जब उन्होंने वीडियो देखा तो उन्हें ‘जीवन का सबसे बड़ा सदमा‘ लगा और उन्होंने पीसीबी से वीडियो को हटाने और इमरान को इससे बाहर रखने के लिए ‘माफी‘ मांगने का आग्रह किया।

अकरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘श्रीलंका पहुंचने से पहले लंबी उड़ानों और कई घंटों के ट्रेवल के बाद, मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मैंने महान इमरान खान को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी की छोटी क्लिप देखी.. राजनीतिक मतभेद अलग हैं। लेकिन, इमरान खान विश्व क्रिकेट के प्रतीक हैं और अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत टीम के रूप में विकसित किया। हमें एक रास्ता दिया.. पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।’

इमरान खान को पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर और खेल के महानतम ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1992 में एमसीजी में पाकिस्तान को पहला वल्र्ड कप जिताया था। दो दशक लंबे राजनीतिक करियर के बाद 2018 में इमरान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया था, लेकिन पिछले साल संसद में अविश्वास मत के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था।

Exit mobile version