Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को मिला नया लक्ष्य, अब 33 ओवर में 317 का टारगेट

नई दिल्ली। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। वहीं, भारत के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

भारतीय टीम का 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा है। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो हो गये। जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। अब गिल के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। छः ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 43 रन बन चुके हैं।

बारिश रुकने के बाद मैच हुआ शुरु
भारतीय टीम ने अपने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 80 रन बनाए हैं। वहीं, बारिश बंद होने के बाद खेल शुरू हो चुका है। शुभमन गिल व श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी शुरुआत हो चुकी है।

गिल ने पूरा किया अपना अर्धशतक
शुभमन गिल ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, जिसमें चार छक्के और दो चौके उन्होंने ने लगाये हैं।

श्रेयस अय्यर शतक जमाने के ठीक बाद पवेलियन लौट गए। जहां उन्हें तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने आउट कर दिया। श्रेयस 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 164 गेंदों पर 200 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर का ये जलवा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में में दर्शकों को देखने को मिला।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाएं हैं। सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा ने अच्छी पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में वनडे करियर की चौथी फिफ्टी जमाई, जबकि उन्होंने लगातार दूसरा वनडे अर्धशतक जमाया है।

ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हो गई है। मैथ्यू शॉर्ट और डेविड वॉर्नर ओपनिंग के लिए आए हैं। पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने नौ रन बनाए।

दूसरे ओवर में नौ के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दो झटके लगे।

 

बारिश ने एक बार फिर से खलल डाला है। यह दूसरा मौका है जब मैच को बारिश के कारण रोका गया है।

Exit mobile version