विज्ञापन

टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 36 रन पर गवांए 3 विकेट

Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट आज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। इसके साथ ही कंगारू भी सीरीज में शुरू से ही दबदबा बनाना.

- विज्ञापन -

Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट आज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। इसके साथ ही कंगारू भी सीरीज में शुरू से ही दबदबा बनाना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच होने की उम्मीद है।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की। टीम इंडिया ने 3 विकेट जल्द ही गवां दिए है। टीम के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। तो वहीं देवदत्त पडिकल 22 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए। खराब फॉर्म से झूझ रहे विराट कोहली भी 12 गेंदों पर 5 रन ही बना सके। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। भारत का स्कोर अब 36 रन पर 3 विकेट है।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (WK), पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

इंडिया प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (WK), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (C) और मोहम्मद सिराज।

Latest News