IND vs ENG 2nd ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया की तैयारियों को ताकत मिली है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में आसान जीत के बाद कटक में भी टीम इंडिया को ज्यादा चुनौती नहीं मिली. रविवार 9 फरवरी को खेले गए सीरीज के इस दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 305 रन का लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच के साथ सीरीज भी जीत ली. टीम इंडिया की जीत से भी ज्यादा खास इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी रही, जिन्होंने करीब एक साल बाद एक जबरदस्त शतकीय पारी खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभ संकेत दे दिए .
नागपुर में टीम इंडिया ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की दमदार पारियों की मदद से जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी. मगर इस बार इंग्लैंड ने 304 रन का बड़ा स्कोर बनाकर चुनौती बढ़ा दी थी. ऐसे में टीम इंडिया को अपने स्टार बल्लेबाजों से जोरदार पारियों की जरूरत थी और यही हुआ. विराट कोहली को छोड़कर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने कमाल की पारियां खेलकर इस लक्ष्य को 45 ओवर के अंदर ही पूरा कर लिया. इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 304/10, 49.5 ओवर (फिलिप साल्ट 26 रन, बेन डकेट 65 रन, जो रूट 69 रन, हैरी ब्रूक 31 रन, जोस बटलर 34 रन, लियाम लिविंगस्टोन 41 रन, जेमी ओवरटन 6 रन, गस एटकिंसन 3 रन, आदिल रशीद 14 रन, मार्क वुड 0 रन, साकिब महमूद नाबाद 0 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (मोहम्मद शमी 1 विकेट, हर्षित राणा 1 विकेट, वरुण चक्रवर्ती 1 विकेट, रवींद्र जड़ेजा 3 विकेट और हार्दिक पांड्या 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 308/6, 44.3 ओवर (रोहित शर्मा 119 रन, शुभमन गिल 60 रन, विराट कोहली 5 रन, श्रेयस अय्यर 44 रन, केएल राहुल 10 रन, हार्दिक पांड्या 10 रन, अक्षर पटेल नाबाद 41 रन, रवींद्र जड़ेजा नाबाद 11 रन.)
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (जेमी ओवरटन 2 विकेट, गस एटकिंसन 1 विकेट, आदिल राशिद 1 विकेट, लियाम लिविंगस्टोन 1 विकेट).