Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ind vs ENG 4th test: बंगाल के तेज गेंदबाज आकाशदीप की एक गलती ने उनके अरमानों पर फेरा पानी

बंगाल के इस तेज गेंदबाज का भारत के लिए खेलने का सपना भी शुक्रवार को सच हो गया जिनका नाम आकाश दीप है वे इस सीरीज में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच डेब्यू मैच खेला। 27 साल के इस क्रिकेटर ने मैदान पर उतरते ही दिखाया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में क्यों जगह मिली है।

आकाशदीप ने टफ लेंथ पर गेंदबाजी कर इंग्लैंड बैटर्स को सताना शुरू किया और इसका इनाम आकाश दीप अपने दूसरे ही ओवर में ही मिलते-मिलते रह गया। क्रिकेटर ने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर में ही इंग्लिश ओपनर जैक क्राउली के डंडे बिखेर दिए।आकाशदीप विकेट लेने की खुशी में उछल ही रहे थे कि एक गलती के कारण उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

जैक क्राउली ‘आउट’ होकर पैवेलियन की राह पकड़ ही रहे थे कि अंपायर ने उन्हें रोक लिया। दरअसल, आकाशदीप की यह गेंद ‘नो बॉल’ थी और इसी कारण बैटर को बोल्ड करने के बावजूद उनके नाम विकेट दर्ज नहीं हो सका। हालांकि, आकाशदीप को अपने पहले विकेट के लिए ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्होंने अपने पांचवें और पारी के10वें ओवर में एक नहीं,

बल्कि दो-दो विकेट चटका दिए। आकाशदीप ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया। बेन डकेट ड्रेसिंग रूम में अभी पहुंचे ही थे कि आकाशदीप ने दूसरे बैटर ओली पोप को भी अपना शिकार बना लिया। आकाशदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर ओली पोप को एलबीडब्ल्यू किया और ओली पोप खाता भी नहीं खोल सके।

Exit mobile version