Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ind vs Eng: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ बचे हुए 3 टैस्ट से बाहर स्पिनर जैक लीच

लंदन: इंगलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ बचे हुए तीन टैस्ट मैच से बाहर हो गए। इंगलैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की। लीच के स्थान पर किसी और खिलाड़ी को अभी शामिल नहीं किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि टॉम हार्टले, रेहान अहमद और शोएब बशीर की स्पिन तिकड़ी ही बचे हुए दौरे में जारी रहेगी। जो रूट इंगलैंड के चौथे स्पिन विकल्प हैं।

लीच को हैदराबाद में इंगलैंड के पहले टैस्ट दौरान बाएं पैर के घुटने में चोट लगी थी जिससे वह विशाखापट्टनम में दूसरे टैस्ट में नहीं खेल पाए थे। ईसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, वह अगले 24 घंटे में अबुधाबी से घर के लिए रवाना होगा, जहां इंगलैंड की टीम 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टैस्ट से पहले रूकी हुई है। इसके अनुसार, लीच अपने ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए इंगलैंड और समरसेट की चिकित्सा टीम के साथ काम करेंगे। 32 वर्षीय लीच के नाम 36 टैस्ट में 126 विकेट हैं और वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

Exit mobile version