लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक व्यक्तिगत कारणों से भारत टेस्ट दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने ब्रूक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। ईसीबी ने टेस्ट श्रृंखला से ब्रूक के बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह निजी कारणों के तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटेंगे और भारत वापस नहीं आ पाएंगे। ईसीबी ने अपने बयान में कहा है कि ब्रूक के परिवार के हवाले से इस समय ब्रूक और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की भी मांग की है।