Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs ENG: दूसरे वनडे में लौटेंगे विराट कोहली, बीसीसीई ने मैच के लिये फिट घोषित किया

कटक: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इंग्लैंड के ख़लिाफ़ रविवार को खेले जाने वाले दूसरे एक दिवसीय मैच के लिये फिट घोषित कर दिया गया है। घुटने की चोट के चलते कोहली पहला वनडे नहीं खेल सके थे।

मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने पत्रकारों से कहा च्च् कोहली फ़टि हैं और वह आज हमारे साथ अभ्यास करेंगे।’’ कोहली की टीम में वापसी की दशा में अंतिम एकादश में किसी एक बल्लेबाज को अब बेंच पर बैठना पड़ेगा। इनमे यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर में से किसी एक का चुनाव किया जा सकता है।

इसके साथ ही विराट के लिये अच्छा प्रदर्शन करना एक चुनौती होगा। विराट का बल्ला एक जमाने से खामोश चल रहा है।

Exit mobile version