Yuzvendra Chahal : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का आनंद लेने पहुंचे। वहीं, युजवेंद्र चहल रविवार को ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चहल स्टेडियम में आर जे महवश के साथ बैठे नजर आए। मैच के दौरान कैमरामैन ने चहल की तरफ कैमरा घुमाया जिसमें नजर आया कि चहल दर्शकदीर्घा में किसी लड़की के साथ मैच देख रहे हैं।
चहल ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ दिखे चहल
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी इस मुकाबले को देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं। हालांकि, वे फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मैच के दौरान चहल एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में…
पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। फरवरी 2025 में उनका पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हो गया। चहल और धनश्री ने 2020 में गुड़गांव में शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया। अब तलाक के बाद पहली बार चहल को किसी लड़की के साथ देखा गया है, जिससे लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
चहल का शानदार क्रिकेट करियर
युजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 80 टी-20 मैच में उन्होंने 96 विकेट लिए हैं। हालांकि, अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए मैच खेला था। इसके बाद से वे भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं