न्यजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन भारत के खिलाफ 24 अक्तूबर से पुणे में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। फिलहाल वह फिटनेस की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बता दें कि, दिग्गज खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी। इसी कारण से वह पहले मुकाबले का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। टीम के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि, उनकी फिटनेस में सुधार है लेकिन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। हम उनकी स्थिति पर नजर रखे हैं और उसमें आशा के अनुरूप सुधार भी हुआ है लेकिन वह अभी फिट नहीं हैं। उम्मीद है कि वह तीसरे टेस्ट में उपलब्ध होंगे। हम उन्हें पूरी तरह फिट होने का समय देंगे। आपको बतादें कि तीसरा टेस्ट एक नवंबर से शुरू होगा।